बांका: धनतेरस व लगन का मौसम आते ही मोटरसाइकिल बाजार गुलजार हो उठा है. खास कर युवाओं को पसंद आने वाले स्टाइलिस व कलरफुल मोटरसाइकिल ज्यादा भा रहा है. जानकारी के अनुसार बांका से सटे झारखंड के गोड्डा, दुमका, देवघर जिलों में स्थित दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री व एडवांस बुकिंग पुरजोर हो रही है.
गोड्डा के एक शोरूम के बिक्रेता चंदन झा ने बताया कि अबतक तीन दर्जन से अधिक बाइक बिहार के बांका, मुंगेर व भागलपुर जिले के निवासियों द्वारा बुक कराया गया है. वहीं लगन का मौसम करीब आने से बाबुल के द्वारा भी दुल्हे राजा के लिए बाइक की मन पसंद बुकिंग लगातार हो रही है. बताया गया कि बांका व गोड्डा में बाइक खरीदने पर झारखंड के इलाके में बिहार की तुलना में टैक्स कम होने के कारण 2000 रुपये कम अदा करने पड़ते हं. यहां के बाइक बाजार का कारोबार में सीमावर्ती बिहारी जिलों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. धनतेरस के दिन 50 से अधिक बाइक सिर्फ बिहार के जिलों में जाने हैं.