कटोरिया : कटोरिया के बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसा मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ फूलवरिया गांव के बैजनाथ यादव के पुत्र शिबू यादव द्वारा अवर निरीक्षक मुरारी कुमार को दिये गये फर्द बयान पर मामला दर्ज हुआ है़ दर्ज प्राथमिकी में शिबू यादव ने बताया है
कि गत 26 अक्टूबर सोमवार को उसने बगल गांव के चोवा यादव के ऑटो से ग्रामीण कलवतिया देवी, झरनी देवी, लुखिया देवी, मेरवा देवी, झीरवा देवी, धनेश्वर यादव, चौवा यादव, चोवा यादव का नाती सुभाष यादव के साथ सुल्तानगंज गंगाजल भरने चले़ रास्ते में ठाकुर यादव ग्राम जमखूंट एवं फुल्लीडुमर की एक महिला भी चढ़ी़ सभी लोग सुल्तानगंज में गंगा जल भर कर रात्रि करीब एक बजे बांका रोड होते हुए देवघर के लिए चले़ बहदिया चौक से आगे दक्षिण कैथाकुरा मोड़ पक्की सड़क पर पहुंचे,
तो देवघर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया़ टक्कर के बाद ऑटो पलट गयी़ आंखों के सामने अंधेरा छा गया़ कुछ देर बाद होश आया तो जख्मी हालत में ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकाला गया़ बाद में पता चला कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है़ ज्ञात हो कि बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर हुए ऑटो व ट्रक की भीषण टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी़ जबकि कई अन्य लोग जख्मी हुए हैं. इसमें एक जख्मी सुभाष यादव (10 वर्ष) पिता बुधन यादव ग्राम भोरसार को गंभीर हालत में बेहतर इलाज हेतु पटना ले जाया गया है़ दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है़