कटोरिया/चांदन : कटोरिया के बहदिया-कैथाकुरा में हुए सड़क हादसे के शिकार सभी मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा चार-चार लाख रूपये का मुआवजा प्रदान किया गया़ डीएम डॉ निलेश देवरे, एसपी डा सत्यप्रकाश एवं एसडीओ अविनाश कुमार फूलवरिया गांव पहुंचे और अपने हाथों से आश्रितों को मुआवजे का चेक प्रदान किया़ हादसे में शिकार हुए आठ लोगों में से सात मृतकों के आश्रितों को मुआवजे का चेक फूलवरिया गांव में वितरण किया गया़ चेक प्राप्त करने वाले पीडि़त परिजनों में विशेश्वर राय, सुगिया देवी, विशन राय, कालेश्वरी देवी, मोहवतिया देवी, कालेश्वर यादव आदि शामिल हैं.
चेक वितरण के दौरान डीएम व एसपी ने सभी पीडि़त परिजनों को सांत्वना देने के क्रम में घटना पर दुख व्यक्त किया़ साथ ही ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है़ उन्होंने परिजनों से धैर्य से काम लेने एवं मुआवजे की राशि का सदुपयोग करने की भी सलाह दी़ मौके पर कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, जदयू नेता औंकार यादव आदि मौजूद थे़