23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्य को मिला महावद्यिालय के कागजात प्राप्त करने आदेश

प्रभारी प्राचार्य को मिला महाविद्यालय के कागजात प्राप्त करने आदेश शंभुगंज : रामदेव अशर्फी महाविद्यालय शंभुगंज के प्रभारी प्राचार्य बैद्यनाथ यादव को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा अपने पत्रांक बी/15294 दिनांक 16 अक्तूबर 2015 के आलोक में आर ए कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव को पत्र लिख कर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य […]

प्रभारी प्राचार्य को मिला महाविद्यालय के कागजात प्राप्त करने आदेश

शंभुगंज : रामदेव अशर्फी महाविद्यालय शंभुगंज के प्रभारी प्राचार्य बैद्यनाथ यादव को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा अपने पत्रांक बी/15294 दिनांक 16 अक्तूबर 2015 के आलोक में आर ए कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव को पत्र लिख कर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को विश्व विद्यालय द्वारा कोई भी कागजात प्राप्त करने हेतु अधिकृत करने का आदेश दिया है.

विदित हो कि तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुल सचिव के पत्रांक बी/18509 दिनांक 21 नवंबर 2014 के द्वारा अधिसूचना संख्या 53/2013 एवं दिनांक 15.04.13 एवं अधिसूचना संख्या 189/2013 द्वारा निरस्त करते हुए विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा वर्तमान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.श्री कांत यादव की नियुक्ति को वापस लिया एवं कुलपति ने अधिसूचना संख्या 189/2013 के आलोक में आर ए कॉलेज शंभुगंज की शासी निकाय के विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन सदस्य के रूप में डॉ संजय कुमार व्याख्याता आर डी एन्ड डी जे कॉलेज मुंगेर को मनोनयन को वापस ले लिया गया.

विश्वविद्यालय तिलकामांझी द्वारा जब आर ए कॉलेज शंभुगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रीकांत प्रसाद एवं डॉ सुजय कुमार को हटाते हुए आर ए कॉलेज शंभुगंज को बिहार सरकार द्वारा मान्यता समाप्त कर देने पर कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए तथा क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा के चरमराते व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

आम सभा आर ए कॉलेज के पूर्व प्रबंध समिति को भंग करते हुए कॉलेज को पुन: नये सिरे से ठीक करने के लिए प्रबंध समिति का गठन किया गया तथा कॉलेज के संस्थापक रामदेव सिंह को कॉलेज का सचिव मनोनीत किया गया. वहीं जब कॉलेज का प्रबंधन समिति का गठन पुन:

नये सिरा से हो गया तो कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी द्वारा कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष को एक आवेदन देकर कॉलेज के वरीय शिक्षक बैद्यनाथ यादव को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर कॉलेज की स्थायी संबद्धता प्राप्त करने का भार देने की मांग की.

जब कॉलेज के प्रबंध समिति द्वारा प्रो.बैद्यनाथ यादव को आर ए कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर कॉलेज के सचिव द्वारा अपने पत्रांक 08/15 दिनांक 19.09.15 द्वारा तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के प्रतिकुलपति को पत्र देकर प्रभारी प्राचार्य को कॉलेज के स्नातक पार्ट थ्री के टी आर अंक पत्र देने की मांग की. कॉलेज के सचिव के आवेदन पर भागलपुर विश्वविद्यालय कुल सचिव द्वारा आर ए कॉलेज शंभुगंज के प्रभारी प्राचार्य की विश्वविद्यालय से कॉलेज के सभी कागजात प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है.

वहीं प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि निवर्तमान प्राचार्य डा. श्री कांत यादव एवं निवर्तमान सचिव डा. संजय कुमार द्वारा कॉलेज परिसर में तनाव पूर्ण स्थिति पैदा कर दिया है. जिस कारण विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पार्टी थ्री वर्ष 2014 में हुए परीक्षा के अंक पत्र छात्र-छज्ञत्रा के बीच वितरण करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि जब तक कॉलेज परिसर में शांति नहीं हो जाता है

तब तक शंभुगंज बाजार में कॉलेज का एक अस्थायी कार्यालय खोल कर छात्रों के बीच अंक पत्र वितरण किया जायेगा. वहीं प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारी को दिया जायेगा. इन सब बातों की जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें