दीपावली की तैयारी में जुटे लोग
बांका : दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद अब दीपावली की तैयारी जोरों से चल रही है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से लोग काफी उत्साह के साथ विजया दसवीं का त्योहार को मनाया. दुर्गा पूजा संपन्न होते ही लोग घर, दुकान सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई व रंगा-रोगन करने में जुट गये हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी तैयारी काफी जोर शोर के साथ चल रही है.
रंग की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रंग दुकानों पर देखी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बरतन की दुकान, बाइक व टीवी शो रूम सहित अन्य दुकानों पूरी तरह सज कर तैयार है. इस पर्व को लेकर दूर-दराज में रहने वाले लोग भी अपने घर पहुंचे लगे हैं. इसे लेकर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन,ऑटो,रिक्शा सहित अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.