बांका / बौंसी : विजयादशमी के उपलक्ष्य पर स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर रावण वध का आयोजन किया गया. प्रबुद्ध नागरिक मंच के बैनर तले इस कार्यक्रम का उद्घाटन आरपीएफ की एसपी, एसएचओ बांका सूर्यनाथ सिंह, अंचलाधिकारी बांका कृष्ण मोहन पाठक ने किया. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि आज का यह पर्व बुराईयों का अंत करने के बाद मनाया जाता है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया था.
इस मौके पर राजा राम डोकानिया, उत्तम निराला, कैलाश यादव, कुमार महारथी, राहुल डोकानिया, अनुपम गर्ग, गौरव मिश्रा, संतोष सिन्हा, मयंक कुमार मिंकु, गुड्डू यादव, प्रशांत साह, सुमन साह, अभिषेक शर्मा, कुंदन सिंह, रितेश चौधरी, राजीव कुमार, संजय कुमार भुवानिया सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.
बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार रावण वध का आयोजन बौंसी में विजयादशवीं को किया गया. लायंस क्लब एवं दुर्गापूजा समिति के द्वारा रावण वध का भव्य आयोजन किया गया. गुरुवार शाम साढ़े सात बजे पुरानी हाट परिसर स्थित मैदान पर 30 फीट ऊंचे रावण को डीसीएलआर ब्रजेश कुमार एवं एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने तीर चलाकर रावण का वध किया.
उसके बाद आतिशबाजी से पूरा आकाश प्रकाशमय हो गया. इस मौके पर भारी भीड़ जमा थी. प्रशासन के द्वारा अग्निशमन दस्ता बुलाया गया था. आयोजकों द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, इस्पेक्टर त्रिपुरारि सिंह, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार के अलावे दुर्गा पूजा समिति के राजू सिंह, सुमित सुमन, धनंजय साह, राकेश शर्मा, मनोज डालमिया, अमित कुमार, पंकज दास आदि मौजूद थे.