21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा संपन्न, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

दशहरा संपन्न, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम दस दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र प्रतिमा विसर्जन के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. शहर के अधिकांश स्थानों की प्रतिमा गुरुवार को ही जल में प्रवाहित कर दी गयी थी लेकिन एक दो स्थानों पर शुक्रवार को मां को अंतिम विदाई दी गयी. जिला प्रशासन की […]

दशहरा संपन्न, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम दस दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र प्रतिमा विसर्जन के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. शहर के अधिकांश स्थानों की प्रतिमा गुरुवार को ही जल में प्रवाहित कर दी गयी थी लेकिन एक दो स्थानों पर शुक्रवार को मां को अंतिम विदाई दी गयी. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे जिस कारण छोटी से छोटी घटना भी नहीं हुई. पिछले दस दिनों से गूंजने वाला देवी मंत्र व भक्ति गीत के बंद हो जाने से शहर में उदासी छायी थी. प्रतिनिधि, बांका शुक्रवार की शाम जगतपुर की देवी दुर्गा को नम आंखों से विदाई देने के साथ ही शहर में चल रहा भक्तिमय वातावरण संपन्न हो गया. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा संपन्न होने की सूचना है. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की किसी अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है. नम आंखों से दी गयी मां को विदाईइस बार 13 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ हुआ था, जो कि गुरुवार तक चला. जिले भर के सभी मंदिर व पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन दौर शुक्रवार की देर शाम तक चला. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं नवमी तो कहीं दशमी का त्योहार मनाया गया. इस कारण लोग अलग-अलग तिथि को बकरे की बलि व प्रतिमा का विसर्जन किया. दर्जनों स्थानों पर स्थापित थी प्रतिमा शहर के करहरिया, विजयनगर, पुरानी ठाकुरबाड़ी, अलीगंज सहित प्रखंड क्षेत्र के ककबारा, समुखिया मोड़, मंझियारा, शंकरपुर, मनियारपुर, बलियामारा व अन्य जगहों पर गुरुवार की देर शाम में ही प्रतिमा को विसर्जन किया गया.भगवती को महिलाओं ने लगाया सिंदूर शहर के जगतपुर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार की शाम में विसर्जन किया गया. मंदिर से प्रतिमा निकलने के पहले स्थानीय महिला द्वारा मां की विदाई गीत के साथ आरती व गलसेदी कार्यक्रम किया गया, जिससे मंदिर सहित पूरे मुहल्ला भक्तिमय हो गया था. इस कार्यक्रम के बाद महिलाओं की टोली ने सिंदूर दान करते हुए एक-दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दी मां को विदाईमंदिर के बाहर खड़े सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मां की अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मंदिर से प्रतिमा निकली युवाओं की टोली मां को अपने कंधे पर लेकर जय दुर्गे जय जय दुर्गे का जयकारा लगाते हुए विसर्जन के लिए लेकर निकल पड़े. इस जुलूस में महिला, पुरुष व अन्य वर्ग के लोग शामिल होकर मां का जयकारा लगा रहे थे.सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम नवरात्र के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग था. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. मेले के दौरान पिछले पांचों दिनों से सीपीएमएफ के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा था. इसके अलावा विसर्जन के दौरान सभी टोली के पीछे अलग-अलग पुलिस बलों की तैनाती प्रशासन के साथ की गयी थी, जिस रास्ते से प्रतिमा को निकाला गया था व रास्ता घंटों पहले से ही प्रशासन द्वारा पूरी तरह से खाली कारा दी गयी थी. साथ ही काफी संख्या में सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारी तैनात थे. चांदन नदी व तालाब में विसर्जनगुरुवार को करहरिया व पुरानी ठाकुरबाड़ी की दुर्गा को चांदन नदी में विसर्जित किया गया, जबकि विजय नगर की प्रतिमा को पास के ही तालाब में कंधे पर प्रवाहित किया गया. जगतपुर की दुर्गा प्रतिमा को सदर अस्पताल के समीप के तालाब में प्रवाहित किया गया. युवाओं की टोली प्रतिमा को शहर के रेलवे स्टेशन के समीप तालाब पर पहुंचे. जहां पंडित के द्वारा मंत्रों चार के बाद विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान लोगों की आंखें पूरी तरह नम हो गयी थी. लोग मां को प्रणाम कर सुख शांति व मंगल कामना की दुआ कर रहे थे. मुहर्रम व दीपावली की तैयारी में जुटा प्रशासनदशहरा संपन्न होने के बाद से प्रशासन अब मुहर्रम को लेकर काफी सजग है. चुनावी वक्त होने की वजह से प्रशासन कुछ ज्यादा ही सजग है. प्रशासन किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लोग भी दशहरा के बाद अब मुहर्रम, दीपावली व छठ की तैयारी में जुट गया है. दीपावली की तैयारी को लेकर दुकानदार से लेकर आम लोग घर द्वार की सफाई के साथ-साथ दुकान की सफाई में लग जायेंगे. इसके अलावा घरों के रंग रोगन का काम भी किया जायेगा. फिर से चुनाव मोड में पहुंचा शहरपिछले सितंबर माह से शहर पूरी तरह से चुनावी मोड में है. हालांकि इस शहर का विधानसभा का चुनाव 12 अक्तूबर को ही संपन्न हो गया है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच चुनाव चौपाल लगातार लग रहा है. हालांकि अष्टमी के बाद से यह चर्चा थोड़ी खत्म हुई थी लेकिन शुक्रवार से शहर में फिर से चर्चा आरंभ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें