कटोरिया : आत्महत्या की नीयत से खुद को जलाने वाली नवविवाहिता मीना देवी आखिरकार मौत के आगोश में समा गयी. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बोकारो बर्न हॉस्पीटल में दर्द से तड़प-तड़प कर उसने दम तोड़ दिया. गत 18 अक्तूबर रविवार को दिन के करीब बारह बजे कठौन पंचायत के दर्वेपट्टी गांव में अपने ससुराल में ही नवविवाहिता मीना देवी (20वर्ष) ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा लिया था.
घटना के बाद वह तड़पते हुए घर से बाहर निकल कर सड़क पर दौड़ने लगी थी. ग्रामीणों द्वारा पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया था. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. चूंकि मीना करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी,
इस कारण उसे तुरंत बोकारो बर्न हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद करीब छह दिनों तक दर्द सहने के बाद नवविवाता मीना मौत के आगोश में समा गयी. घटना का कारण वह अपने पति मुरारी तांती से नाखुश रहना बता रही थी. लेटवा गांव की रहने वाली मीना की शादी महज पांच महीना पहले ही दर्वेपट्टी गांव के मुरारी तांती से हुई थी. हालांकि अब तक इस घटना के संबंध में थाना में किसी भी पक्ष द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है.