पंजवारा : सोमवार तड़के पंजवारा चीर नदी में पाकड़ गाछ के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सघन जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया. उसे थाना लाया. नदी में अज्ञात युवक के शव पाये जाने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा होने लगी.
शव को देखने के लिए घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव के पास से ही पुलिस ने एक काला बैग एवं मोबाइल बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र तांती के मुताबिक पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कहीं बाहर कर, यहां शव को ठिकाने लगाया गया है.
फिलहाल पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस बरामद बैग, मोबाइल और युवक द्वारा पहने कपड़े पर टेलर के नाम के लेबल को अहम सुराग मान रही है. इधर पुलिस ने शव के शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में बांका भेज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. देर शाम पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.