22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रव फैलाने वाले जायेंगे जेल : एसपी

उपद्रव फैलाने वाले जायेंगे जेल : एसपी एकता व शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने की शिरकत पर्व के दौरान शराबियों व हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजरप्रतिनिधि, धोरैया दशहरा व मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के मद्देनजर शनिवार को कुरमा मध्य विद्यालय के प्रांगण में एकता व […]

उपद्रव फैलाने वाले जायेंगे जेल : एसपी एकता व शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने की शिरकत पर्व के दौरान शराबियों व हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजरप्रतिनिधि, धोरैया दशहरा व मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के मद्देनजर शनिवार को कुरमा मध्य विद्यालय के प्रांगण में एकता व शांति समिति की बैठक संपन्न हुई़ बैठक में डीएम, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, एसडीपीओ, एसडीओ सहित झारखंड के गोड्डा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी़ बैठक में दोनों समुदायों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धीजीवियों, विभिन्न पूजा समितियों व मुहर्रम जुलूस लाइसेंसधारी भी शामिल हुए. बैठक में उपस्थित डीएम व एसपी ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिये लोगों को धन्यवाद दिया़ बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने आलाधिकारियों से धार्मिक दृष्टिकोण को देखते हुए 23 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति मांगी़ बताया गया कि गुरुवार होने के कारण इस दिन प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाता़ जिस पर एसपी ने 23 अक्टूबर को तीन बजे तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन करने का आदेश दिया़ वहीं मुहर्रम पर्व को लेकर शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की़ जिस पर उपस्थित लोगों ने पूरी तरह से पशासन को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया़ एसपी ने कहा कि पर्व के दौरान शराबियों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी़ इसके लिये अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह से बंद कराने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया़ एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान उपद्रव फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को जेल की हवा खिलायी जायेगी़ वहीं झारखंड के 19 गांवों के अखाड़े जो कुरमा में पहलाम के लिये आते हैं उन्हें कुरमा तक अपनी निगरानी में पहुंचाने का निर्देश झारखंड के बसंतराय थानाध्यक्ष को दिया़ एसपी व डीएम ने शराब बेचने वाले तत्वों पर स्थानीय ग्रामीणों को भी नजर रखने की अपील की़ बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, धनकुंड ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, बसंतराय थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, सीओ ब्रज मोहन ठाकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर, जिप अब्दुल जब्बार अंसारी, पूर्व जिप रफीक आलम, मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, फारुक रेजा, उपप्रमुख असलम खान, बसंतराय प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद, दिनेश सुमन, रंजन शर्मा, शहादत हुसैन, रजनीश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे़ इसके पूर्व धोरैया थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में भी बैठक आहूत कर दोनों त्योहारों के सफल संचालन हेतु दोनों समुदायों के लोगों के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया गया़30 दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति धोरैया. अपने विद्यालय से तीस दिनों तक लगातार बाहर रहने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं दिये जाने का प्रावधान है़ गत शुक्रवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रखंड के प्रोन्नत उर्दू मध्य विद्यालय बलियास के कुछ छात्रों ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी़ जांचोपरांत बीआरसी द्वारा बताया गया कि वैसे बच्चे जो लगातार तीस दिनों तक विद्यालय में पढ़ने नहीं आते हैं उन्हें छिजन कर दिया जाता है़ ऐसे में वैसे बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं दिया जायेगा़ आरपी व सीआरसीसी ने बताया कि पोशाक राशि वितरण के समय इस विद्यालय के कुछ बच्चे जो शिकायत करने पहुंचे थे वे छिजन कर दिये गये थे़ जिस कारण ऐसे बच्चे राशि पाने से वंचित रह गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें