चुनाव के बाद जोड़-घटाव में लगे है कार्यकर्ता
कटोरिया : कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है़ उन्हें वज्रगृह में सील कर दिया गया है़ लेकिन चुनाव के बाद अब वहीं दलों के प्रत्याशियों व मतदान के बाद बूथों पर हुई वोंटिंग के रूझान का आकलन कर रहे है़ं सभी प्रत्याशी अपनी बेहतर स्थिति का दावा ठोंक रहे है़ं
पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी आकलन कर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की बता रहे है़ं वैसे तो निर्दलीय समर्थक भी जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि जीत किसकी होती है,
यह तो मतगणना से ही स्पष्ट हो पायेगा़ इस बीच अपने आप को आगे बताने में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी रंजिश भी हो रही है़ यहां मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी निक्की हेंब्रम, महागंठबंधन राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम, जेएएम प्रत्याशी अंजला हॉसदा के बीच माना जा रहा है़