कटोरिया : बुधवार को शारदीय नवरात्र को लेकर दूसरे दिन क्षेत्र के कटोरिया, राधानगर, हरीपुर, बड़वासनी, जमदाहा, वोकनमा, मोचनमा
आदि दुर्गा मंदिर व ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना शुरू होते ही श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा मंदिर में पाठ शुरू हो गया़ क्षेत्र के श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा अर्चना में लीन हो गये़ वहीं अंग क्षेत्र के प्रसिद्घ तांत्रिक शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर कटोरिया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी, शीतला काली दुर्गा मंदिर में प्रथम पूजा के दिन करीब हजारों श्राद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर जलार्पण किया़ शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे परिवार के साथ दुर्गा मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते है़ पूजा को लेकर लोग अपने घर के साथ-साथ मंदिरों की साफ-सफाई व रंग रोगन को कार्य आरंभ कर दिया है़
इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है़ वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने सुबह जग कर विभिन्न तरह के फूल को तोड़ कर मां दुर्गा की पूजा के लिए जुटा रहे है़ं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार से पाठ शुरू हो गया है. कई लोग अपने घरों में आस्था और विश्वास के साथ नवरात्र व्रत रख कर मां दुर्गा के नाम से कलश स्थापना की है़ वहीं बाजारों में मिठाई दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है़ पूजा सामग्री व फल की दुकानों पर खरीदारी के लिए सुबह से लोगों की भीड़ पहुंच रही है़