जिले भर में खरीफ फसल की क्षति का कृषि पदाधिकारी करें आकलन सरकार क ो फसल क्षति की भेजी जायेगी रिपोर्ट त्नडीजल अनुदान में पिछड़े प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को डीएम ने लगायी फटकार त्नकिसानों को जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित त्नएक नवंबर को आयोजित की जायेगी रवि महोत्सव त्नचूजा वितरण का दिये गये […]
जिले भर में खरीफ फसल की क्षति का कृषि पदाधिकारी करें आकलन
सरकार क ो फसल क्षति की भेजी जायेगी रिपोर्ट
त्नडीजल अनुदान में पिछड़े प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को डीएम ने लगायी फटकार
त्नकिसानों को जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित
त्नएक नवंबर को आयोजित की जायेगी रवि महोत्सव
त्नचूजा वितरण का दिये गये लक्ष्य को करें पूरा
त्नडेयरी के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर ऋण मुहैया कराये
बांका:जिले में समय पर बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके बावजूद खरीफ फसल की खेती लगभग 75 प्रतिशत की गयी है. हाल की अतिवृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का प्रखंडवार आकलन कर रिपोर्ट जिला को सौंपे ताकि रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके. यह बात जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में पदाधिकारियों से कही. कहा कि सरकार से मिले प्रपत्र में किसानों के फसल को हुए नुकसान का आकलन किया जाना है. सरकार किसानों को इसका मुआवजा देगी. डीजल अनुदान की समीक्षा प्रखंडवार करते हुए पिछड़े प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने किसानों को डीजल अनुदान की राशि का वितरण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. श्री कार्तिकेय ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक करें. साथ ही एक नवंबर को रवि महोत्सव आयोजित कर किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीक से खेती करने क ी जानकारी दें व किसानों को जैविक खाद का प्रयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करें. डीएम श्री कार्तिकेय ने मत्स्य पालन के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही गव्य विभाग की समीक्षा करते हुए पदाधिकारी से कहा कि डेयरी के लिए किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएं. अगर बैक उदासीनता दिखाती है तो इसकी रिपोर्ट जिला को दें. कार्रवाई के लिए बैंक अधिकारी को लिखा जायेगा. बैठक में डीएम ने एपीएल-बीपीएल परिवार के किसानों के बीच चूजा वितरण करने का निर्देश दिया. चूजा वितरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने क ा भी निर्देश पशुपालन पदाधिकारी को दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, मत्स्य पदाधिकारी आभाष चंद्र मंडल, पशुपालन पदाधिकारी राम नारायण राम, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.