22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान नौ लोग गिरफ्तार

मतदान के दौरान नौ लोग गिरफ्तार बांका : जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. धोरैया विधानसभा क्षेत्र से चार, अमरपुर से तीन, कटोरिया से एक एवं बेलहर विधान सभा क्षेत्र से एक की गिरफ्तारी हुई. ये जानकारी डीएम नीलेश देवरे ने मतदान समाप्ति के बाद पीबीएस […]

मतदान के दौरान नौ लोग गिरफ्तार

बांका : जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. धोरैया विधानसभा क्षेत्र से चार, अमरपुर से तीन, कटोरिया से एक एवं बेलहर विधान सभा क्षेत्र से एक की गिरफ्तारी हुई.

ये जानकारी डीएम नीलेश देवरे ने मतदान समाप्ति के बाद पीबीएस कॉलेज वज्रगृह परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम खराबी के कारण देर से वोटिंग शुरू हुई.

वहां जो भी मतदाता पांच बजे तक कतार में खड़े थे, उनका मतदान कराया गया. केंद्र संख्या 134 एवं 118 पर देर शाम तक वोटिंग करायी गयी. धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 61 फीसदी, कटोरिया में 58 फीसदी, बांका में 57 फीसदी, अमरपुर में 55 से 56 फीसदी एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी मतदान हुआ है.

बांका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 98 पोखरिया में वोट का बहिष्कार किया गया. मंजीरा केंद्र संख्या 131 पर आठ मत पड़े. उसके बाद लोगों ने वोट नहीं दिया है. मौके पर एसपी डाॅ सत्य प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें