23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 वर्षीय इंदिरा ने किया मतदान

बांका : जिले में मतदान करने में वृद्ध भी पीछे नहीं रहे. जो चलने में असमर्थ थे, वे भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराने में पीछे नहीं हटे. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में भितिया निवासी 95 वर्षीय इंदिरा देवी बाइक पर पोते के साथ मतदान करने पहुंचीं थीं. इंदिरा कहती हैं, वह […]

बांका : जिले में मतदान करने में वृद्ध भी पीछे नहीं रहे. जो चलने में असमर्थ थे, वे भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराने में पीछे नहीं हटे. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में भितिया निवासी 95 वर्षीय इंदिरा देवी बाइक पर पोते के साथ मतदान करने पहुंचीं थीं. इंदिरा कहती हैं, वह चलने में असमर्थ हैं.

इसलिए सहारा लेकर मतदान करने पहुंची है. चांदोडीह निवासी 90 वर्षीय जयनाथ यादव व 85 वर्षीय महेंद्र प्रसाद यादव दोनों अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला.

इनका कहना था कि सरकार जिसकी भी बने पर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिले. हमलोग जिस क्षेत्र से आते हैं वहां रोजगार का साधन मात्र एक खेती ही है. युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाते हैं. इसलिए युवाओं के रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें