22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवर्तमान विधायक का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन

निवर्तमान विधायक का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन फोटो 11 बांका 1 : निवर्तमान विधायक का पुतला दहन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, शंभुगंज जहां बिहार सरकार द्वारा बिहार में हुए विकास को लेकर ढिंडोरा पीट कर पुन: विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की जा रही है. वहीं प्रखंड […]

निवर्तमान विधायक का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन फोटो 11 बांका 1 : निवर्तमान विधायक का पुतला दहन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, शंभुगंज जहां बिहार सरकार द्वारा बिहार में हुए विकास को लेकर ढिंडोरा पीट कर पुन: विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की जा रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के महादलित टोला और अतिपिछड़ा के मतदाताओं ने रविवार को अमरपुर विधान सभा के जदयू के निवर्तमान विधायक जनार्दन मांझी का पुतला दहन कर विरोध किया. बिहार सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए इस गांव के महिला पुरुष रामफल साह, चौबे दास, सुदीन दास, कलेश्वर दास, पुदीन दास डोमन साह, भोला मंडल, मोदी राय, सुशीला देवी, जिलेवी देवी सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने बताया कि इस गांव में आजादी के बाद से अब तक बिजली, पानी, सड़क नहीं है. जिस कारण हम महादलित परिवार और अपने बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ा कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर अच्छा नागरिक बनाना चाहते है, लेकिन गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश है. सरकार द्वारा इतना ही केरोसिन मिलता है जो पूरे महीने भी नहीं चल पाता है और अंधेरे में बच्चा पढ़ नहीं पाता है. आज तक शुद्ध पानी पीने को नहीं मिला है जिस कारण गांव में कई तरह की बीमारी फैल जाती है. गांव में बीमारी फैल जाने से बाहर ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे हम लोगों को जीना पड़ता है. उन्होंने बताया कि खास कर बरसात के दिनों में गांव के गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा होता है तो सड़क नहीं रहने के कारण गांव में कोई गाड़ी नहीं घूस पाता है लाचार होकर लोग खटिया का सहारा लेकर किसी तरह अस्पताल ले जाते है. वहीं सभी ग्रामीण जो बूथ संख्या 68 प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर के मतदाता है. इस बूथ के मतदाता लोकतांत्रिक व्यवस्था से उपेक्षित रहने के कारण मतदान नहीं करने का निर्णय लेते हुए चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है. रविवार को इस गांव के सैकड़ों महिला – पुरुष बच्चों द्वारा बूथ पर धरना दिया एवं सरकार के विरोध नारे बाजी किया. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार यादव एवं पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बिधु माधव ठाकुर द्वारा सुबह से ही ग्रामीण किन्ही के बात को मानने से इंकार किया और वोट बहिष्कार के निर्णय पर अड़े रहे. वहीं जब इस संबंध में बीडीओ दीना मुर्मू द्वारा जानना चाहे तो इनके द्वारा बताया गया कि सूचना मिली है सेक्टर पदाधिकारी को बूथ पर भेजा जायेगा और हम भी खुद जाकर ग्रामीणों से मिल कर मतदान करने को कहेंगे. होमगार्ड के जवानों ने किया हंगामा फोटो 11 बांका 2 : हंगामा करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, शंभुगंज क्षेत्र में 12 अक्तूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिहार जिले से आये बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने रविवार को प्रखंड परिसर में हो हल्ला कर हंगामा किया. जवान अशोक कुमार सिंह, परिमल चंद्र साह, महबूब आलम, जगदीश प्रसाद, दिनेश पंडित, शंकर प्रसाद यादव, संतलाल मंडल सहित सैकड़ों जवानों ने बताया कि हमलोग कटिहार जिला से सुबह ही शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय में योगदान किये हैं लेकिन पदाधिकारी द्वारा बूथ पर जाने की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इस संबंध में बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि जाने की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें