कटोरिया : साइबर क्राइम मामले में मध्य प्रदेश की पुलिस कटोरिया पहुंची. एमपी पुलिस ने कटोरिया पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के डुमरिया एवं घघरीजोर में पहुंचकर छापामारी अभियान चलाया.
हालांकि पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन एमपी पुलिस कटोरिया में कैंप कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. एमपी पुलिस टीम के अनुसार इस मामले में जुटे तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
जिसमें संजय मंडल, पिंटू मंडल व कौशिक मंडल सभी ग्राम घघरीजोर व तीन अन्य अपराधी बताये जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के सदस्यों मध्यप्रदेश कोल इडिया के जीएम के खाते से 1 लाख 34 हजार रुपये, असलई थाना के एस आई त्रिभुवन यादव के खाते से 90 हजार तथा डा. मेहता के खाते से 1 लाख 87 हजाार की राशि निकाल ली है.
इसके अलावे 85 खाते से राशि गायब करने का मामला दर्ज की गयी है. एमपी पुलिस टीम में अवर निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, कॉसटेवल विजय सिंह व विजेंद्र कुमार सिंह शामिल है. इधर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती के नेतृत्व में कटोरिया थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलायी जा रही है. एमपी पुलिस के अनुसार उक्त अपराधी द्वारा मोबाइल नंबर 8877154547 व 7799966364 से लगातार धमकी खातेदारों को दिया जा रहा है.