प्रतिनिधि : अमरपुर में जाम लगाना आम बात हो गयी है.
इस समस्या से यात्रियों, स्कूली छात्र व मरीजों के साथ – साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बाजार के व्यवसायियों को जाम ने जीना दुसवार कर दिया है.
नगर पंचायत में नो इंट्री लगने के बावजूद थाना के सामने से बालू लोड हाइवा को जाने की अनुमति दे दी जाती है. साथ ही विश्वम्भरचक के बैरियर के पास भी बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा को जाने की अनुमति दे दिया जाता है. गुरुवार को तो अमरपुर में सुबह पांच बजे से तीन बजे तक जाम लगा रहा,
लेकिन स्थानीय पुलिस मुकदर्शक बनी रही. जाम के कारण यात्री अपने स्थान पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाये . यहां तक कि स्कूली छात्र-छात्राओं को पैदल चलना पड़ा. बाजार वासियों का कहना है कि जाम के चलते हमलोगों के दुकानदारी प्रभावित हो रहा है,
लेकिन जिला प्रशासन इस ओर कई ध्यान नहीं दे रह हैं. अब लोगों में इस मामले को लेकर चुनावी मुद्दा बनाने की योजना बना रही है.