Advertisement
बांका में जाम हो गया है आम
बांका : जिला मुख्यालय में बाइपास का निर्माण नहीं होने की वजह से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. एक तो बाइपास नहीं है ऊपर से सड़कों की चौड़ाई काफी कम है. दोनों समस्या से तो लोग जुझते ही हैं. अगर इस बीच कोई पर्व त्योहार आ जाये तो यह समस्या विकराल रुप धारण […]
बांका : जिला मुख्यालय में बाइपास का निर्माण नहीं होने की वजह से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. एक तो बाइपास नहीं है ऊपर से सड़कों की चौड़ाई काफी कम है. दोनों समस्या से तो लोग जुझते ही हैं. अगर इस बीच कोई पर्व त्योहार आ जाये तो यह समस्या विकराल रुप धारण कर लेती है. आम आदमी परेशान हो जाते है और पुलिस को उस जाम को हटाने में एड़ी चोटी एक करनी पड़ती है.
दो घंटे तक रहा जाम
रक्षाबंधन और झूलन को लेकर शुक्रवार को बाजार में काफी भीड़ थी. कम चौड़ी सड़क पर लोग अपने छोटे वाहन को लेकर आ गये थे जिस कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क की चौड़ाई कम, ऊपर से सड़क के दोनों और छोटे छोटे दुकानदार अपनी दुकान लगा रखे थे जिस कारण करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा.
स्कूली बच्चे हुए परेशान
दो घंटे जाम रहने की वजह से स्कूली बच्चे भी परेशान रहें. जाम वैसे वक्त में लगा जब स्कूल में छुट्टी होने का वक्त था. जाम इतना भयावह था कि स्कूली बस उस जाम में टसक नहीं पा रहे थे. सुबह निकले बच्चे जाम में फंस जाने के कारण और परेशान थे.
राखी व झूलन को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
राखी और झूलन का पर्व होने की वजह से लोग खरीदारी को बाजार पहुंचे थे. सड़क किनारे दुकान रहने की वजह से लोग अपनी वाहन को सड़कों पर ही खड़े कर खरीदारी कर रहे थे. साथ ही राखी के पर्व होने की वजह से महिलाओं की भी अत्यधिक भीड़ थी. बाजार में दो घंटे तक जाम लगा रहा िजससे लोगों को भारी परेशानी हुई.
पुलिस वाले भी रहे परेशान
जाम को हटाने में पुलिस वाले काफी परेशान रहे. एक ओर की ट्रैफिक को सही करते नहीं थे कि दूसरे तरफ की ट्रैफिक रूक जाती थी. पुलिस कर्मियों को सबसे ज्यादा परेशानी छोटे वाहन को हटाने में हुई. क्योंिक त्यौहार को लेकर बाजार में काफी भीड़ थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement