27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने तोड़ी स्कूल की दीवार, 16 पर प्राथमिकी

बौंसी : बंधुवाकुरावा ओपी थाना क्षेत्र के शिवधाम मिशन स्कूल द्वारा कराये जा रहे चार दीवारी को उग्र ग्रामीणों ने तोड़ दिया. मामला शुक्रवार का है. जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय की चारदीवारी का काम करीब 20 दिनों से कराया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय सरकारी जमीन की घेराबंदी करा रहा […]

बौंसी : बंधुवाकुरावा ओपी थाना क्षेत्र के शिवधाम मिशन स्कूल द्वारा कराये जा रहे चार दीवारी को उग्र ग्रामीणों ने तोड़ दिया. मामला शुक्रवार का है. जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय की चारदीवारी का काम करीब 20 दिनों से कराया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय सरकारी जमीन की घेराबंदी करा रहा था. उक्त जमीन से होकर ग्रामीण अपने खेत और बांध पर जाते हैं.

इसकी शिकायत को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ से मामले की जांच करने के आदेश दिया. जिस पर एसडीओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीण उग्र हुए और शुक्रवार को दीवार तोड़ दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोश को शांत कराया. स्कूल प्रबंधन ने 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें