28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियां उफनाई, बांध का कटाव हुआ तेज

बांका : पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को घर से निकला मुश्किल कर दिया है. बारिश इतनी तेजी से हो रही है कि लोग अपने घर में दुबके हुए हैं. आसपास की नदियों में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. दो नदियों के बीच बसा शहर में […]

बांका : पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को घर से निकला मुश्किल कर दिया है. बारिश इतनी तेजी से हो रही है कि लोग अपने घर में दुबके हुए हैं.

आसपास की नदियों में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. दो नदियों के बीच बसा शहर में लोगों का मानना है कि अगर लगातार बारिश होती रही, तो कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश लगातार होनी की आशंका जतायी गयी है. चांदन व ओढ़नी नदी में हो रही बारिश के बाद जलस्तर में वृद्धि ही होती जा रही है. दो दिन पूर्व इन दोनों नदियों में जलस्तर इतना नीचा था कि बालू उठाव का कार्य जारी था. लेकिन, जलस्तर बढ़ने से यह कार्य भी बाधित हो चुका है.

बाहर से आये कई बड़े वाहन नदी तट के किनारे खड़े हैं. बारिश से लोग व पशुपालक भी परेशान हो रहे हैं. मौसम के बदले मिजाज से व्यापारी भी परेशान हैं. कई दुकानें दिन भर बंद देखी गयी, कुछ दुकानों खुली भी तो समय से पहले ही दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर निकल गये. वहीं शहर के विजयनगर स्थित सर्किट हाउस जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है.

मालूम हो कि यहां नाला निर्माण का कार्य आरंभ है. खुदाई में निकाली गयी मिट्टी सड़क पर रख दिये जाने से ये स्थिति उत्पन्न हुई है. इस रास्ते से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

नगर पंचायत विभिन्न वार्ड में नाले की साफ-सफाई नहीं किये जाने के कारण मुहल्ले में नाले का गंदा पानी जमा हो रहा है. शहर के बीचों बीच बहने वाली जमना जोर में जलस्तर काफी उफान पर है. इसके किनारे बसे रामनगर वासी काफी सहमे हुए है इसका कारण है कि 1995 में आयी बाढ़ ने रामनगर के सभी घरों को बहा ले गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें