बाराहाट : पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार को आयोजित वैश्य सम्मेलन में कई जन प्रतिनिधियों ने वैश्य समाज को पूर्व के नेताओं द्वारा हासिए पर डालने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने राज्यस्तरीय प्रतिनिधियों के सामने वैश्य समाज को राजनीति ने सक्रिय भूमिका नहीं दिये जाने से नाराजगी दिखलायी .
नेता द्वय ने अपने संबोधन के क्रम में आगामी विधान सभा चुनाव में खास कर महा गंठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से इस जाती को कम से कम राज्य के हर जिला से एक उम्मीदवार देने की मांग की है. इसी सम्मेलन में क्षेत्रीय नेता प्रखंड के बभनगामा पंचायत के मुखिया ने अपनी बात रखी कहा कि वो वैश्य समाज और युवाओं के हक की खातिर हर कुर्बानी को तैयार है. अगर उन्हें मौका मिला तो वो समाज को अपने नेतृत्व क्षमता से नई दिशा प्रदान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन पर मुखिया श्री मंडल ने खूब ताली बटोरी .