बाराहाट: बड़े से बड़ा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत के बल ही हासिल किया जा सकता है. लेकिन देखा गया है कि छात्र जीवन में कई बच्चे मेहनत से जी चुराते हैं.
जिन्हें जिंदगी के अगले पड़ाव पर पछताना पड़ता है. अगर समय रहते कड़ी मेहनत की जाय तो बड़े से बड़ा लक्ष्य कड़ी आसानी से पाया जा सकता है.
उक्त बातें नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरना में आयोजित सामाजिक उत्सव के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रमुख राजेश यादव ने स्कूली छात्र -छात्रओं के बीच कही.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 96 बच्चों के बीच साइकिल राशि के अलावे 61 छात्रओं को पोशाक की राशि दी गयी.इसके अलावे 96 बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख राजेश यादव के स्वागत में स्कूली बच्चों के द्वारा गाये स्वागत गान के साथ आरंभ हुआ.