28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत से ही हासिल होती है सफलता : प्रमुख

बाराहाट: बड़े से बड़ा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत के बल ही हासिल किया जा सकता है. लेकिन देखा गया है कि छात्र जीवन में कई बच्चे मेहनत से जी चुराते हैं. जिन्हें जिंदगी के अगले पड़ाव पर पछताना पड़ता है. अगर समय रहते कड़ी मेहनत की जाय तो बड़े से बड़ा लक्ष्य कड़ी […]

बाराहाट: बड़े से बड़ा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत के बल ही हासिल किया जा सकता है. लेकिन देखा गया है कि छात्र जीवन में कई बच्चे मेहनत से जी चुराते हैं.

जिन्हें जिंदगी के अगले पड़ाव पर पछताना पड़ता है. अगर समय रहते कड़ी मेहनत की जाय तो बड़े से बड़ा लक्ष्य कड़ी आसानी से पाया जा सकता है.

उक्त बातें नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरना में आयोजित सामाजिक उत्सव के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रमुख राजेश यादव ने स्कूली छात्र -छात्रओं के बीच कही.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 96 बच्चों के बीच साइकिल राशि के अलावे 61 छात्रओं को पोशाक की राशि दी गयी.इसके अलावे 96 बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख राजेश यादव के स्वागत में स्कूली बच्चों के द्वारा गाये स्वागत गान के साथ आरंभ हुआ.

मौके पर स्कूली छात्रओं एवं विद्यालय के शिक्षकों ने प्रमुख को बुके प्रदान दिये. कार्यक्रम में वर्ग दस के 28 छात्रओं को भी पोशाक व 46 छात्र -छात्रओं को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. मौके पर विद्यालय प्रधान राम किशोर सिंह, मोहम्मद मतिऊर रहमान, खलिद हुसैन, रब्बानी, महताब आलम, सीता कुमारी, गुंजन कुमारी व राकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें