Advertisement
नक्सलियों ने दो पोकलेन व एक ट्रैक्टर को फूंका
बांका : प्रखंड स्थित रतौठिया गांव के पास डकरा डैम मरम्मत कार्य में लगे ठेकेदार के दो पोकलेन व एक ट्रैक्टर को शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार की देर रात दो दर्जन नक्सली हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद आधा दर्जन कर्मी को पहले […]
बांका : प्रखंड स्थित रतौठिया गांव के पास डकरा डैम मरम्मत कार्य में लगे ठेकेदार के दो पोकलेन व एक ट्रैक्टर को शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार की देर रात दो दर्जन नक्सली हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे.
वहां मौजूद आधा दर्जन कर्मी को पहले अपने कब्जे में ले लिया. कर्मी के पास से मोबाइल व रुपये छीन लिये. इसके बाद पोकलेन पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. उपस्थित कर्मी से मुंशी का पता पूछा.
कर्मी ने कहा कि वे गांव गये है. इसके बाद नक्सली सिंचाई विभाग के द्वारा बनाये गये एक भवन के पास पहुंचा, जहां ट्रैक्टर लगा हुआ था उसे भी आग के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement