35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भलजोर के समीप नाइट गार्ड की हत्या

बौंसी (बांका): बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर के समीप अपराधियों ने एक नाइट गार्ड की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी के क्रसर की रखवाली करते थे. वहीं विधायक ने कहा कि उनका क्रसर बंद है. वहां कोई काम नहीं करता है. फिलहाल पुलिस मामले […]

बौंसी (बांका): बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर के समीप अपराधियों ने एक नाइट गार्ड की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी के क्रसर की रखवाली करते थे. वहीं विधायक ने कहा कि उनका क्रसर बंद है. वहां कोई काम नहीं करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बौंसी थाना में मृतक भूदेव ततमा के पुत्र प्रकाश ततमा ने बताया कि उनके पिता क्रसर की रखवाली किया करते थे. क्रसर विधायक सह स्थानीय बौंसी बाजार निवासी जनार्दन मांझी का है. दो दिन पूर्व भुरभुरी निवासी वीरेंद्र यादव व महेंद्र यादव से पत्थर चोरी को लेकर कहासुनी हुई थी. प्रकाश ने पुलिस को बताया कि दोनों ने कई बार पत्थर की चोरी की थी. इसका विरोध उसके पिता करते थे. दो दिन पूर्व दोनों से कहासुनी के बाद उनके पिता को धमकी दी गयी कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. गुरुवार को उसके पिता क्रसर पर काम कर रहे थे. अचानक हल्ला हुआ, तो जाकर देखा कि उनके पिता एक गड्ढे में गिरे हुए हैं. उनकी मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोष्टमार्टम कराया जायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद अगली कार्रवाई होगी.
कहते हैं विधायक
अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि अब बंद पड़ा क्रसर उनका नहीं है. वहां पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा है. मृतक का उनके साथ कोई संबंध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें