19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

अमरपुर, नये थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. मालूम हो कि पिछले दस दिन पूर्व जैठौर के घोघा बीयर समीप दो लोगों की हत्या व दो लोगों को गोली लग जाने से वरीय पदाधिकारी द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान को दोषी पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया था. इधर नये […]

अमरपुर, नये थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. मालूम हो कि पिछले दस दिन पूर्व जैठौर के घोघा बीयर समीप दो लोगों की हत्या व दो लोगों को गोली लग जाने से वरीय पदाधिकारी द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान को दोषी पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया था. इधर नये थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था का शख्ती से पालन किया जायेगा. साथ ही होटलों, नाश्ता के दुकानों पर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के अलावे शराब दुकानों पर शराब पिलाने, मजमा लगाने वाले लोगों को चिन्हीत कर कार्रवाई जायेगी. इसके अलावे नगर पंचायत में नो इंट्री को शख्ती से लागू किया जायेगा. ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अमरपुर. ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस त्योहार को लेकर सुबह से ही मुसलिम समुदाय के लोगों में उत्साह चरम पर था. सभी सुबह से मसजिद में नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिल ईद मुबारक कहा. क्षेत्र के धीमड़ा, लक्ष्मीपुर, संग्रामपुर, गरीबपुर, दौना, सुलतानपुर, डुमरामा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे, जबकि सीओ राजेश कुमार सिन्हा, एस आई विवेका सिंह दल के साथ कटोरिया व धन्नीचक में कमान संभाल रखे थे. इस त्योहार को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें