लोग ठंडे पेयजल से लेकर कूलर, एसी समेत अन्य चीजों का उपयोग कर रहे है. वहीं प्रतिदिन लोग तीन से चार बार स्नान कर रहे हैं. इसके बाद भी लोगों को ना दिन में चैन ना रात में नींद लग रही है. वहीं इस गरमी में बिजली की आंख मिचौनी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग लोगों को कभी काम करने का हवाला देते हैं तो कभी लोड सेटिंग व बिजली के तार गिरने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं. बिजली कटते ही छोटे-छोटे बच्चों समेत अन्य लोगों की नींद उचट जाती है.
लोग मकान की छत व खुले आसमान तले भी रतजगा करने को मजबूर हैं. मंगलवार को शहर के चांदन नदी तट पर स्थित एक चापाकल पर गरमी से राहत पाने के लिए करीब आधा दर्जन लोग एक साथ ठंडा पानी का आनंद ले रहे थे. उन्होंने बताया कि गरमी से परेशान होने के बाद स्नान कर रहे हैं.