शंभुगंज : थाना क्षेत्र के वारसावाद पंचायत अंतर्गत बेलसिरा गांव में गुरुवार को एक युवक की मौत जहर खाने से होने की सूचना मिली है. प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के करसोप पंचायत अंतर्गत रूदपै गांव के भागीरथ रजक का पुत्र चंदू रजक की शादी बेलसिरा गांव के टुन्ना रजक की पुत्री संगीता कुमारी के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी.
मृतक चंदू रजक बाहर रह कर अपना काम करता था. प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक का झगड़ा पत्नी से हुआ जिसमें चंदू रजक ने जहर खा लिया. मृतक अपना ससुराल दो दिन पहले गया था. सूचना मिलने पर शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि घटना सत्य है. शव की खोजबीन की जा रही है.