22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

फोटो 1 बीएएन 60, 61 : जर्जर छत व प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, कटोरिया प्रख्ंाड के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत बाघमारी गांव के प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है. किसी भी समय भवन धराशायी हो सकता है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं क्षतिग्रस्त भवन का शिकार हो सकता है. क्षतिग्रस्त भवन को […]

फोटो 1 बीएएन 60, 61 : जर्जर छत व प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, कटोरिया प्रख्ंाड के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत बाघमारी गांव के प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है. किसी भी समय भवन धराशायी हो सकता है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं क्षतिग्रस्त भवन का शिकार हो सकता है. क्षतिग्रस्त भवन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध जताते हुए अविलंब नया भवन बनाने की मांग की है. इस विद्यालय में कुल 206 छात्र-छात्राएं नामांकित है जबकि कुल 169 उपस्थित है. मध्याह्न भोजन भी मीनू के अनुसार बच्चों को दिया जाता है. स्थानीय अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से नये भवन बनने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आवंटन के अभाव में भवन नहीं बनाया जा सका है आवंटन आते ही नये भवन निर्माण कराया जायेगा. मांग करने वालों में सिकंदर सिंह, त्रिभुवन मंडल, कैलाश राय, सीताराम मंडल, रोहित मंडल, औंकार यादव, प्रमिला देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें