बांका: शिक्षा विभाग बांका के द्वारा राज्य को समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने एवं कार्य में लापरवाही पर विगत 27 जून 2015 को प्रधान सचिव के द्वारा बांका के डीपीओ का वेतन रोक दिया है. इसी क्रम में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार के द्वारा बांका एवं बाराहाट प्रखंडों में विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में एसएस बालिका उच्च विद्यालय जब पहुंचे तो प्राचार्य सहित चार शिक्षक एवं एक आदेश पाल हारुण अंसारी अनुपस्थित पाये गये.
डीइओ ने अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगते हुए इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. वही शहर स्थित आरएमके उच्च विद्यालय मे डीइओ पहुंचे तो विद्यालय के प्राचार्य जवाहर प्रसाद सुधाकर सहित सभी कर्मी उपस्थित थे. कक्षा चल रही थी. बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. कुल मिला कर विद्यालय का कार्य संतोषजनक पाया गया. इसके बाद उच्च विद्यालय मोहनपुर में कक्षा सामान्य रूप से चल रही थी लेकिन आदेशपाल अनुपस्थित पाये जाने पर उसे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन पर रोक लगा दिया गया है. अंत में बाराहाट स्थित डा हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय सामान्य रूप से चल रहा था. प्राचार्य प्रमोद पासवान सहित सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. विद्यालय कार्य संतोषप्रद पाया गया. डीइओ ने जिले के सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो, इसके लिए विद्यालय प्रधान अपने-अपने विद्यालय में अभिभावकों को बुला कर उनके साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें करे जिससे अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित हो.