टिकट खिड़की बंद रहने से टिकट नहीं ले पाते हैं यात्रीफोटो 29 बांका 9 : बंद टिकट काउंटर.प्रतिनिधि, बाराहाटएक तरफ जहां सरकारी मिशनरी आये दिन राजस्व में वृद्धि की खातिर नित्य नये फार्मूले बनाती है. वहीं कुछ ऐसी भी सरकारी कर्मी हैं जो अपने कार्य को सही तौर पर नहीं निभा रहे, जिससे सरकारी खजाने को रोजाना हजारों का चूना लग रहा है. मामला पंजवारा रोड रेलवे स्टेशन का है. यहां से रोजाना यात्री हंसडीहा, भागलपुर आदि जगहों को जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन हाल के दिनों में यहां तैनात टिकट मास्टर टिकट खिड़की से गायब रहते हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकार बताते हैं कि टिकट मास्टर कभी-कभी कई दिन तक बिना किसी सूचना के गायब रहते हैं. इस दौरान जोड़-तोड़ कर किसी तरह उनके परिजन इस काम को किया करते हैं. सोमवार को भी 2:30 बजे तक टिकट खिड़की बंद थी, जबकि बौंसी से चल कर भागलपुर जाने के लिए मंदार पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी थी. मजबूरन कई यात्री बिना टिकट के ही गाड़ी पर सवार हो गये. गाड़ी छुटने से चंद सेकेंड पहले टिकट मास्टर ने झट से दरवाजा खोला आनन-फानन में जब तक वो टिकट लोगों को दे पाते गाड़ी ने प्रस्थान होने का संकेत दे दिया था. पूछने पर बताया कि आज देरी हो गयी थी. दस लोगों ने टिकट लिया है, जबकि भागलपुर की ओर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर दर्जनों यात्री गाड़ी पर सवार होने के लिए खड़े थे. वे सभी यात्री टिकट खिड़की बंद रहने के कारण बिना टिकट लिये ही ट्रेन पर सवार हो गये.
बेटिकट यात्रा करने पर मजबूर हैं यात्री
टिकट खिड़की बंद रहने से टिकट नहीं ले पाते हैं यात्रीफोटो 29 बांका 9 : बंद टिकट काउंटर.प्रतिनिधि, बाराहाटएक तरफ जहां सरकारी मिशनरी आये दिन राजस्व में वृद्धि की खातिर नित्य नये फार्मूले बनाती है. वहीं कुछ ऐसी भी सरकारी कर्मी हैं जो अपने कार्य को सही तौर पर नहीं निभा रहे, जिससे सरकारी खजाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement