रविवार सुबह नौ बजे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आवाजाही के लिए लोगों को दो पहिया वाहन व तीन पहिया वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से इसके लिये अब तक कोई विशेष पहल नहीं की गयी है, जिस कारण भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद है. खबर लिखे जाने तक आवागमन व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी. मालूम हो कि बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर सुराकोल के समीप पुल निर्माण के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया था.
Advertisement
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर महाजाम, परेशानी
बांका: भागलपुर-ढाका मोड़ व हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात्रि 10 बजे से ही यातायात बाधित है. डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. डायवर्सन पर ट्रक फंस गया है और दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. प्रशासन भी उदासीन रवैया अपनाये हुए है और आवागमन शुरू […]
बांका: भागलपुर-ढाका मोड़ व हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात्रि 10 बजे से ही यातायात बाधित है. डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. डायवर्सन पर ट्रक फंस गया है और दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. प्रशासन भी उदासीन रवैया अपनाये हुए है और आवागमन शुरू नहीं कराया जा सका है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम का मिजाज बदलते ही क्षेत्र में हल्की बारिश होने के साथ ही यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. बारिश से नहर व नदी में आये पानी से बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर सुराकोल के समीप बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बांका की ओर से जा रहा ट्रक शनिवार रात्रि 10 बजे डायवर्सन में फंस गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement