फोटो 28 बांका 13 : जाम में फंसे ट्रक.प्रतिनिधि, बौंसी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर इन दिनों महाजाम लगा हुआ है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को बौंसी के गुरिया मोड़ समीप सड़क में बने बडे़ बडे़ गड्ढों में वाहनों के फंस जाने से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. इसकी वजह से खासकर ज्यादा परेशानी दूर-दराज के यात्रियों को हुई. लंबी दूरी की गाडि़यां ढाकामोड़ से गोड्डा होते हुए हंसडीहा होकर निकली. जिसके कारण बौंसी आने वाले यात्रियों को ढाकामोड़ से ऑटो का सहारा और बौंसी के सुखनियां पूल से पैदल आने को मजबूर होना पड़ रहा है. ओवरलोडेड वाहनों के दबाव से सड़क की स्थिति और भी जर्जर हो रही है. उल्लेख हो कि मंदार महोत्सव के वक्त बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर भलजोर से रजौन तक सड़क को मोटरेबुल बनाने का निर्देश विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया था. विगत दिनों धोरैया प्रमंडल द्वारा इस पथ को मोटरेबुल बनाने की बात कही गयी थी. वावजूद इसके आजतक इस दिशा में कोई कार्य नहीं होने से हालत और भी खराब हो रही है. अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो सावन के माह में कांवरियों को चलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. उधर जर्जर सड़क का फायदा उठाकर गुरिया पुल के समीप कुछ उचक्कों द्वारा वाहन चालकों को डरा धमकाकर 50 से 100 रुपये तक दिनभर वसूले गये. हालांकि बाद में पुलिस आने के बाद उचक्के भागने में सफल रहे.
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर लगा महाजाम, लोग परेशान
फोटो 28 बांका 13 : जाम में फंसे ट्रक.प्रतिनिधि, बौंसी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर इन दिनों महाजाम लगा हुआ है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को बौंसी के गुरिया मोड़ समीप सड़क में बने बडे़ बडे़ गड्ढों में वाहनों के फंस जाने से देर रात तक जाम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement