22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व अश्लील हरकत को लेकर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, कटोरियाथाना क्षेत्र के राधानगर के लखन साह द्वारा शनिवार को कटोरिया थाना में गाली-गलौज, मारपीट एवं पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में उदयपुरा गांव के कारू ततवा, ललिता देवी पति राजेंद्र ततवा, संतलाल साह की पत्नी एवं भांजी प्रीति […]

प्रतिनिधि, कटोरियाथाना क्षेत्र के राधानगर के लखन साह द्वारा शनिवार को कटोरिया थाना में गाली-गलौज, मारपीट एवं पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में उदयपुरा गांव के कारू ततवा, ललिता देवी पति राजेंद्र ततवा, संतलाल साह की पत्नी एवं भांजी प्रीति कुमारी, बबली कुमारी, तगिया देवी और राधानगर के संजय साह को आरोपी बनाया गया है. पीडि़त द्वारा बताया गया है कि बीती रात्री लगभग 9 बजे कारू ततवा एवं ललिता देवी घर पर आकर मेरी पत्नी को झाड़ फूंक करने के लिए गांव जाने को कहने लगा. पत्नी द्वारा झाड़ फूंक नहीं आने की बात कहने पर उक्त दोनों लोग गाली गलौज करने लगे. इसकी सूचना मैंने रात को ही मोबाइल से थाना को दिया. पास पड़ोस के लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर दोनों बगल के लखन साह के घर चले गये. शनिवार की सुबह सभी आरोपी लखन साह के घर जमा होकर फिर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मैंने जब गाली देने से मना किया, तो लखन साह और कारू ततवा मेरी पुत्री रूपा के साथ मारपीट करने लगा बचाने पर दोनों ने मेरे साथ भी मारपीट की. इस दौरान संजय साह ने मेरी पुत्री का कपड़ा फाड़ दिया एवं अश्लील हरकत करने लगा. इसी क्रम में कारू ततवा ने पुत्री के गले से चेन झपट लिया. अकेला वृद्घ लाचार होने के कारण मैं प्रतिरोध नहीं कर पाया इसके अलावे संजय साह बराबर मेरी पुत्री पर गलत नजर रखता है एवं पहले भी कई बार परेशान करता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें