बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलहरनी नदी के तट पर गंगा धाम परिसर में बुधवार को नेपाल में भूकंप पीडि़त के जीवन में सुख शांति के लिए गायत्री परिवार द्वारा गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. गायत्री हवन यज्ञ के माध्यम से नेपाल भूकंप पीडि़तों को सहयोग के रूप समें 2551 रुपये भेजने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर गायत्री प्रखंड प्रतिनिधि सुशील प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, डॉ राम चंद्र भगत, ईश्वर यादव, संजय यादव, कपिलदेव पंडित, अरविंद साव, अधिक तांती, अशोक भगत, मंजु देवी, गौरी आदि ने गायत्री हवन यज्ञ के माध्यम से ईश्वर से नेपाल भूकंप पीडि़ता व संपूर्ण विश्व की कल्याण की कामना की. डीएम ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण बेलहर.
जिलाधिकारी साकेत कुमार ने बुधवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शिव लोक से जिलेविया मोड़, अबरखा तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. उनके साथ भू-अर्जन पदाधिकारी रामा शंकर, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार एवं भू-अर्जन के अमीन द्वारा कांवरिया पथ में आम जनता की अधिग्रहण की गयी जमीन का मुआयना किया गया.
जानकारी के अनुसार वैसे जमीन की श्रेणी का जांच कर उसका मूल्य निर्धारण करने के बाद जिसे मुआवजा नहीं मिला है, उसे मुआवजा देने पर कार्य करने की बात पर विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही कांवरिया पथ पर किन-किन जगहों पर शौचालय, चापाकल, सड़क की स्थिति व अन्य सुविधाओं को भी चिन्हित करने का काम किया गया. वहीं धर्मशाला व यात्री पड़ावों का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार पासवान, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, सीओ मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.