बांका: विद्युत विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय से बांका निवासी के द्वारा बांका प्रखंड कार्यालय (नेहरू कॉलोनी) के पीछे निर्माण हो रहे पावर सब स्टेशन में अनियमितता की लिखित शिकायत की गयी थी. इस पर प्रधान सचिव के द्वारा जिलाधिकारी को जांच कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी साकेत कुमार के द्वारा जांच टीम गठित कर मंगलवार को जांच करायी गयी.
जांच दल में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार व भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार ने निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन की जांच की. जिसका निर्माण बजाज इलेक्ट्रिकल प्रा लि के द्वारा कराया जा रहा था. स्थल पर पहुंच कर चाहरदीवारी के प्लास्टर को तोड़ कर तथा निर्माण में लगाये जा रहे मेटेरियल की जांच की गयी. इस संबंध में जिलाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
सर्विस कैंप का आयोजन फोटो : 16 बांका 21 : कैंप में उपस्थित ग्राहक व कर्मी बांका. मां तारा ऑटोमोबाइल्स बांका में सर्विस कैंप लगाया गया है. तीन दिवसीय कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को 48 मोटरसाइकिल की नि:शुल्क जांच की गयी. बजाज कंपनी से आये इंजीनियर मुन्ना दा, मो सइम, संजीव कुमार, कर्मदेव कुमार, रूपेश कुमार के द्वारा फ्री चेकअप करते हुए वाहन चालक को इसके रख रखाव एवं तकनीकी जानकारी दी गयी. सर्विस एडवाइजर मोनू कुमार के द्वारा भी फ्री चेकअप मे आये ग्राहकों को गाड़ी में आने वाली समस्या के समाधान की विस्तृत जानकारी दी गयी. सर्विस कैंप में आये ग्राहकों ने बजाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए.