22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन आयोजन 13 व 15 जून को

बांका. कानू विकास संघ जिला इकाई द्वारा छठा राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय सम्मेलन क्रमश 13 जून व 15 जून को आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के कार्यकर्ता विकास कुमार साह ने देते हुए बताया कि महंत अयोध्या चंद्रशेखर यादव डिग्री कॉलेज में आयोजित की जायेगी. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, […]

बांका. कानू विकास संघ जिला इकाई द्वारा छठा राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय सम्मेलन क्रमश 13 जून व 15 जून को आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के कार्यकर्ता विकास कुमार साह ने देते हुए बताया कि महंत अयोध्या चंद्रशेखर यादव डिग्री कॉलेज में आयोजित की जायेगी. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक संजय यादव करेंगे. जिला सम्मेलन का आयोजन मनोज यादव एमएलसी के द्वारा किया जायेगा. शिल्क महोत्सव का आयोजन बांका. शहर के गांधी चौक के निकट वीर कुंवर सिंह मैदान में शुक्रवार को ऑल इंडिया गोल्ड ड्रीम फाउंडेशन के तत्वावधान में शिल्क महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका विधिवत उद्घाटन डीइओ अभय कुमार ने फीता काट कर किया. मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया. संस्था के व्यवस्थापक मो शादिक ने बताया कि मेला 14 जून तक चलेगा. इसमें कुल 42 स्टॉल लगाये गये है. भदोही कारपेट, बनारसी साड़ी, बंगाल की साड़ी, राजस्थानी जूती, आसाम के बांस का बना समान, दिल्ली की ज्वेलरी, सहारनपुर का फर्नीचर मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लघु उद्योग को बल मिलता है. मोटर चोरी बांका. शहर के चांदन नदी स्थित तट स्थित भयहरण स्थान मंदिर से विद्युत संचालित वाटर पंप को चोरों ने चोरी कर ली. घटना को बीती रात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया. पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गयी है. इस संबंध में मंदिर के अध्यक्ष अजय कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंप की कीमत 9000 रुपया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें