28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसीबत. रिक्शा पड़ाव को दबंगों ने किया अतिक्रमित धूप में रहने की मजबूरी

बांका: भीषण लू व गरमी से जिले के लोग त्रस्त हैं. गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग खाना कम और पानी ज्यादा पी रहे हैं. इस वक्त जिले का पारा 40 से भी पार चला गया है. ऐसे में जिला मुख्यालय के रिक्शा चालक को सिर छुपाने के लिए कोई भी […]

बांका: भीषण लू व गरमी से जिले के लोग त्रस्त हैं. गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग खाना कम और पानी ज्यादा पी रहे हैं. इस वक्त जिले का पारा 40 से भी पार चला गया है. ऐसे में जिला मुख्यालय के रिक्शा चालक को सिर छुपाने के लिए कोई भी जगह नहीं है. जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा तीन तीन रिक्शा पड़ाव बनाया गया है लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से स्थानीय लोगों ने उसको अतिक्रमित कर रखा है.
तीन रिक्शा पड़ाव
बांका में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने रिक्शा चालक के लिए एक नहीं तीन तीन स्थानों पर रिक्शा पड़ाव बनाया है, लेकिन जिला प्रशासन अब इस ओर उदासीन बना हुआ है. नगर पंचायत के पदाधिकारियों की नजर उस ओर जाती ही नहीं है. बांका के पुरानी बस स्टैंड के समीप विश्वकर्मा मंदिर के समीप वाले रिक्शा पड़ाव के पुरानी बस स्टैंड के एक दबंग सिंह परिवार ने अतिक्रमित कर रखा है. इस रिक्शा पड़ाव में उनकी गाड़ी, उनके रिश्तेदार की गुमटी और बालू भरा हुआ है. वहीं स्थानीय बीर कुंवर सिंह मैदान के समीप बने रिक्शा पड़ाव में स्थानीय कुछ दबंगों द्वारा अपनी दुकान खोल कर रिक्शा चालक को बाहर कर दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस धूप व गरमी में रिक्शा चालकों की समस्या को देखते हुए जल्द ही रिक्शा पड़ाव को खाली कराया जायेगा, ताकि रिक्शा चालकों को परेशानी हो.
आलोक कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, बांका.
रिक्शा चालक परेशान, प्रशासन बेखबर
आषाढ़ की दोपहर में जब पारा 40 के भी पार है वैसे में रिक्शा चालक पेड़ के नीचे खड़े रहने को विवश हैं. रिक्शा चालक मंटू हरिजन, सोनू चौधरी, दामोदर यादव आदि ने बताया कि सभी रिक्शा पड़ाव अतिक्रमित है. ऐसे में वे लोग कहां जायेंगे. प्रशासन को रिक्शा चालकों के कष्ट से कोई लेना देना नहीं है. रिक्शा चालक ने बताया कि उन लोगों ने कई बार नपं के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की. कई बार जाने के बाद एक बार मुलाकात हुई लेकिन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने डांटते हुए कहा कि अब तुम लोगों के लिए कुलर की व्यवस्था कर दें क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें