बांकाः जिलाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में बुधवार को निर्वाचन संबंधी एक बैठक सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी बीडीओ व राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष उपस्थित थे.
मौके पर डीएम श्री कार्तिकेय ने सभी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों से कहा कि वे अपने तरफ से बीएलए को बहाल करेंगे. उनका कार्य सभी प्रखंड में लोगों के बीच सामंजस्य बहाल करना व शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान देना होगा. बैठक में कहा गया कि सभी पार्टी एक अक्तूबर तक अपना दावा पत्र दाखिल कर सकते हैं.
बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे. साथ ही कटोरिया विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम भी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने कहा कि जिले में महिला मतदाता की संख्या औसत से कम है. जो वर्तमान में 848 है. जिसे कम से कम 860 हर हाल में करना है. इसके लिए प्रचार-प्रसार की भी बात कही. बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य पार्टी के भी जिलाध्यक्ष मौजूद थे.