केंद्र सरकार की जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ राज्य सरकार नहीं लेने दे रही है.
श्री मंडल ने कहा कि एक ओर जहां भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने के कारण बिहार में कई रेलवे परियोजना, हाइवे आदि का निर्माण नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रही है. बिहार सरकार प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार का विकास चाहिए तो भाजपा को वोट दें. इस मौके पर कई भाजपा नेता उपस्थित थे.