Advertisement
हादसे में दो की मौत, जाम
अमरपुर (बांका): बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के विश्वम्भरचक के पास ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इसमें बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि पीछे बैठी महिला की मौत इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल अमरपुर में हो गयी. दोनों मृतक में शेखर लाल नाथनगर का बताया जा रहा है. जबकि […]
अमरपुर (बांका): बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के विश्वम्भरचक के पास ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इसमें बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि पीछे बैठी महिला की मौत इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल अमरपुर में हो गयी. दोनों मृतक में शेखर लाल नाथनगर का बताया जा रहा है. जबकि महिला भागलपुर के इशाकचक की रहनेवाली बतायी जा रही है. चर्चा है कि यह दोनों व्यक्ति एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस में एजेंट का भी काम करते थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार बांका की ओर से अमरपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अमरपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
इसमें मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों में शेखर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि महिला को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां पर प्राथमिकी उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. हालांकि दोनों मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. मोटरसाइकिल से बरामद कागजात पर पिपरपांती काली स्थान रोड, नाथनगर, भागलपुर के शेखर कुमार लाल नाम लिखा हुआ है.
आक्रोशित हुए लोग : जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव को हटाने व जाम को तोड़वाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीण उग्र हो गये व विरोध-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जलाने का भी प्रयास किया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से इस घटना पर रोक लगायी गयी.पुलिस ने मामला शांत नहीं होता देख बीडीओ राकेश कुमार व सीओ राजेश कुमार सिन्हा को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया. बावजूद सड़क जाम टूटने के बाद भी आक्रोशितों ने एक बालू लदा ट्रैक्टर के ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि दोनों मृतक भागलपुर के रहने वाले हैं. इस संबंध में सारी जानकारी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement