डीयू छात्र संघ चुनाव में एवीबीपी का बजा डंका
बांका. दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित छात्र संघ चुनाव में तीन सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कब्जे के बाद जीत का जश्न जिला इकाई द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे से गले मिल कर खुशी का इजहार किया गया. वहीं जीत दर्ज करने वालों को बधाई भी दी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री राहुल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में कदम उठाती रही है. हमारा विजन है छात्र की समस्याओं को दूर करना. जिला संयोजक साकेत राज ने बांका में होने वाले छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर कब्जा करने की बात कही. इस मौके पर नगर अध्यक्ष सह मंत्री ज्ञानदीप मंडल, सूरज कुमार, कॉलेज अध्यक्ष रोशन सिंह, कॉलेज मंत्री सौरभ सिंह, नगर कार्यकारिणी के गोलू कुमार, मोनू कुमार, अजय घोष, रितेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.