फोटो 24 बांका 6 : दिन में ही सुना पड़ा शहर के गांधी चौक, 7 आम का शरबत पीते लोग प्रतिनिधि, बांकासूरज की बढ़ती तपिश और चढ़ते पारे से शहर गरमी में उबल रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहीं तेज गरम हवा लू का एहसास कराने लगी है. रविवार को शहर का पारा करीब 43 पहुंच गया है और इसे वर्ष का सबसे गरम दिन माना गया. सुबह से ही गरम हवाओं के थपेड़ों से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. आवश्यक काम से ही लोग अपने घर से बाहर निकलते हैं. दोपहर में तो शहर की सड़कें ऐसे सूनी हो जा रही है, जैसे शहर में कर्फ्यू लगा हो. चढ़ती धूप के साथ दिन का पारा तो बढ़ ही रहा है, रात में भी राहत नहीं है. तेज धूप के साथ इन दिनों गरम हवाएं भी जोरों पर हैं. सुबह से दोपहर होते-होते हवाओं में गरमी व तेजी बढ़ जाती है. रविवार को दोपहर का पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम पारा भी 28 डिग्री से पार कर गया. तपिश भरी गरमी से पंखा, कुलर आदि भी काम नहीं कर रहा है वो भी गरम हवा दे रहे हैं. लोग इस मौसम में शीतल पदार्थ के चीज को ज्यादा सेवन कर रहे है. वहीं मार्केट में पंखा, कूलर, फ्रिज, ऐसी आदि समान की खरीदारी कर रहे हैं. क्या कहते हैं चिकित्सकइस संबंध में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में अभी लू के ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. इससे बचने के लिए लोगों को सावधान रहना होगा. जैसे धूप में घर से बाहर नहीं निकला चाहिए, सुबह शाम ही लोगों को घर से बाहर निकला चाहिए, अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए, धूप से आने के बाद लोगों को तुरंत ठंडा पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए,
BREAKING NEWS
उमस भरी गरमी से जन जीवन अस्त-व्यस्त
फोटो 24 बांका 6 : दिन में ही सुना पड़ा शहर के गांधी चौक, 7 आम का शरबत पीते लोग प्रतिनिधि, बांकासूरज की बढ़ती तपिश और चढ़ते पारे से शहर गरमी में उबल रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहीं तेज गरम हवा लू का एहसास कराने लगी है. रविवार को शहर का पारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement