22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को डीएम का करेंगे घेराव

बांका: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर शनिवार को समाहरणालय द्वार पर मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बिहार रक्षा वाहिनी जिला इकाई बांका के उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने की. उन्होंने कहा कि विगत 15 मई से गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य चरणबद्ध तरीके […]

बांका: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर शनिवार को समाहरणालय द्वार पर मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बिहार रक्षा वाहिनी जिला इकाई बांका के उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने की. उन्होंने कहा कि विगत 15 मई से गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य चरणबद्ध तरीके से आंदोलन एवं हड़ताल पर कायम हैं. इसके बावजूद सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

मालूम हो के बिहार के पूर्ववर्ती जीतन राम मांझी की सरकार के द्वारा 15 दिसंबर 2014 को लगातार संघर्ष एवं समझौता के बाद गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 300 रुपये से बढ़ा कर 400 सौ रुपये, सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष, सेवानिवृत्ति के उपरांत जीवन यापन के लिए एक मुश्त तीन लाख रुपये, यात्र भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये, भोजन भत्ता 5 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने घोषणा की गयी थी, जिसे मंत्री मंडल के द्वारा पारित भी किया था. लेकिन सरकार बदलते ही सारे नियम कानून की धज्जी उड़ाते हुए सभी घोषणा निरस्त कर दी गयी. इससे होमगार्ड जवानों का एक बढ़ा महकमा आहत है.

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ पटना के संघ संरक्षक सोमप्रकाश ने आगे के आंदोलन की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की है. 26 मई को जिला पदाधिकारी का घेराव, 28 मई को पुलिस अधीक्षक का घेराव, 30 मई को अपने क्षेत्र के मंत्री व विधायक का घेराव, एक जून को राजधानी पटना में सभी राजनीतिक दलों से मिल कर सरकार के जनविरोधी कार्य को रोकने के लिए दखलअंदाजी अनुरोध करना, छह जून को केंद्रीय व पटना संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव, इस पर भी सरकार नहीं मानी तो नौ जून को तमाम गृहरक्षक अपने बाल बच्चे के साथ लोटा व कंबल लेकर राजधानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस मौके पर संघ के सचिव विभाष कुमार झा, जयचन यादव, उमेश गुप्ता, इनामुल हक, राजकुमार यादव, अवध किशोर यादव, पंचानंद मंडल, नकुल प्रसाद राय, गनौरी मंडल, सदानंद राय, सरजीत प्रसाद साह, नवीन मंडल, आनंदी प्रसाद यादव सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें