22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी सुमन पोद्दार रिहा

चांदन: बीते सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने चांदन बाजार से स्वर्ण व्यवसायी सुमन पोद्दार का अपहरण जेवर बनवाने को लेकर कर लिया व मोबाइल से दस लाख रुपये की मांग उसके पिता शंकर पोद्दार से की थी. फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. थाना में अपहरण से संबंधित आवेदन […]

चांदन: बीते सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने चांदन बाजार से स्वर्ण व्यवसायी सुमन पोद्दार का अपहरण जेवर बनवाने को लेकर कर लिया व मोबाइल से दस लाख रुपये की मांग उसके पिता शंकर पोद्दार से की थी. फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी.
थाना में अपहरण से संबंधित आवेदन दिये जाने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने घटना की सूचना वरीय अधिकारी व एसपी डॉ सत्यप्रकाश को दी. पुलिसिया दबिश के चलते मोहनपुर थाना क्षेत्र के रक्शा गांव के पास बुधवार की सुबह अपहृत सुमन पोद्दार को अपराधियों ने रिहा कर दिया. छापामारी दल में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन के अवर निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, जयपुर ओपीध्यक्ष अजरुन सिंह दल-बल के साथ शामिल थे.
रस्सी से बांध कर रखा गया था : ग्रामीणों द्वारा उसे रस्सी में बंधा देख कर मोहनपुर थाना को सूचना दी गयी. सूचना के बाद कटोरिया और चांदन पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुक्त हुए सुमन पोद्दार को चांदन थाना लाया गया. इसके बाद उसे बारी-बारी से एसडीपीओ पीयूष कांत व एसपी डॉ सत्यप्रकाश के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया. जहां उसने अपनी आपबीती सुनायी. रिहाई से परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने फिरौती देने की बात से साफ इनकार किया है.
छिन ली बाइक व मोबाइल : सुमन ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोग उसके दुकान पर जेवर बनवाने के लिए दोनिया गांव ले गये. आधे रास्ते में पिस्तौल सटाने के बाद आंख में काली पट्टी बांध दी और एंबेसेडर कार पर बैठा कर जंगल की ओर ले गये. जंगल में ही बारिश के बीच भी बैठा कर रखा. फिरौती नहीं मिलने के बाद उसे जंगल में ही खजूर पेड़ के पास छोड दिया. हालांकि अपहर्ताओं ने सुमन की मोटरसाइकिल और उसकी मोबाइल छीन ली. बाइक और मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
आंख पर बांध दी थी पट्टी
बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपराधियों ने सुमन पोद्दार को चांदन थाना क्षेत्र के जीतमहला जंगल में सुबह करीब चार बजे छोड़ दिया. चांदन थाना पुलिस उसे थाना लाकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में सुमन ने बताया कि अपहर्ताओं ने उसकी आंख में पट्टी बांध दी थी, जिस कारण उसे यह पता नहीं चल सका कि उसे कहां ले जाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें