बेलदौर (खगड़िया): थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोहर पंचायत में शुक्रवार की अहले सुबह एक अधेड़ किसान की गोली मार कर हत्या के बाद खून से लथपथ शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. वहीं नामजद पांचों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह सात बजे सकरोहर मुसहरी निवासी 55 वर्षीय बिलो सादा गांव के समीप सतरोहिया बहियार स्थित खेत में घास काट रहे थे. इसी दौरान गांव के ही किशोर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र मुसो सिंह उनके पास आया व बातचीत करते हुए खैनी मांगा. बिलो सादा ने जैसे ही खैनी निकाला, मुसो ने कमर से थ्रीनट निकाल कर उन्हें चार गोलियां दाग दी. गोली अधेड़ के मुंह, कनपट्टी, सीने व जांघ में लगी. घटनास्थल पर ही बिलो सादा की मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुन कर घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर मवेशी चरा रहे बिलो के पुत्र 25 वर्षीय बालेश्वर सदा किसी अनहोनी की आशंका से स्थल की ओर दौड़ा. पिता की लाश को देखते ही वह चिल्लाने लगा, जबकि हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की खबर पाकर मृतक के गांव सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. बिलो सादा बस्ती में नाथबाबा देव स्थान के पुजारी भी थे. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय सरपंच पति नेपाली सिंह का घेराव कर घटना से अवगत कराते हुए इंसाफ करने को कहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हेतु ले जाये जा रहे शव के साथ जा रहे परिजनों का बयान डीएसपी राकेश कुमार ने डुमरी पुल पर ही कलमबद्ध कर दोषी पर सख्त कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.