बांका : प्रभात खबर इयर धमाका का लक्की ड्रा का आयोजन रविवार को बांका प्रभात खबर कार्यालय में किया गया, जिसमें पाठकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कड़ी धूप के बाद भी उपहार पाने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. जैसे-जैसे समय बीता, वैसे वैसे पाठकों की भीड़ बढ़ती गयी. पाठक न्यू ईयर धमका 2015 के 70 कूपन को प्रभात खबर के फार्म पर चिपका कर पुरस्कार लेने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे.
जहां फार्म की जांच करने के बाद पाठक ने कूपन स्क्रैच कर निश्चित उपहार पाया. उपहार लेने आय अलीगंज निवासी मो रजी अहमद ने कहा कि एयर कुलर, अनुप चंद्र दास वेकम क्लीनर अशोक कुमार भगत फुल्लीडूमर स्टील जार कूलर वहीं पुनसीया बाजार के सुधांशु कुमार को वाटर गैलन कूलर पाया. अन्य को भी पुरस्कार मिले. पाठकों ने कहा कि प्रभात खबर अखबार के साथ साथ मार्गदर्शक भी है.