कटोरिया : भूमि संरक्षण विभाग के समेकित जलछाजन प्रबंधन कार्यक्र म के तहत जागरूकता हेतु शनिवार को प्रखंड के देवासी ग्राम पंचायत में कलश यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्र म का नेतृत्व पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी व सचिव दिनेश कुमार दास द्वारा किया गया. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एक रंग की परिधान में इनाराबरण स्थित नथमल धर्मशाला के समीप तालाब से कलश में जल लेकर करडा भातूरायकुरा होते हुए गांव के समीप आम के बगीचे में पहुंची और कलश जल को आम के वृक्ष में समर्पित कर दिया.
कलश यात्रा के दौरान महिलाएं बंजर भूमि दु:खी किसान जलछाजन से सुखी किसान खेत की मिट्टी खेत में खेत का पानी खेत में आदि नारे लगा रही थी. इस मौके पर अभियंत्रण विशेषज्ञ भानू कुमार सिंह, क्लीप विशेषज्ञ भानू कुमार, सुधांशु शेखर, इन्दु कुमारी, सहित पोषक क्षेत्र के कुंती देवी, मीणा देवी, मोहन दास, नकुल यादव, भूदेव यादव, सुनील कुमार, उमेश यादव, शोहण, प्रदीप ठाकुर, अनिल दास, शंकर यादव आदि शामिल थे. नये सीओ व बीडीओ ने संभाला पदभार कटोरिया. कटोरिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रेम प्रकाश व अंचलाधिकारी के रुप में विजय कुमार गुप्ता ने कार्यभार संभाला. ज्ञात हो कि पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुकार यादव का तबादला रोहतास हो गया है एवं पूर्व अंचलाधिकारी सुबोध कुमार सिन्हा मूल कैडर में वापस हो गये हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में विकास की गति को तेजी से बढ़ाया जाएगा.