बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बांका इकाई के शिक्षकों ने गुरुवार को बैठक के दौरान बिना वेतनमान लिए स्कूल नहीं जाने का निर्णय लिया. संघ के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की घोषणा में एक जुलाई से गठित कमेटी के निर्णय के आलोक में वेतनमान दिये जाने की घोषणा की गयी है. ऐसी घोषणाओं के बाद से कुछ शिक्षक संघों ने हड़ताल को विराम दे दिया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं को ऐसी घोषणाओं पर कोई भरोसा नहीं है. सरकार की यह घोषणा एक प्रकार का आश्वासन ही लगता है. बिहार सरकार ने शिक्षकों को कोरे आश्वासन के बाद लॉलीपाप दिखाने का कार्य पूर्व में भी किया है. वेतनमान की मांग पर अड़े शिक्षक संघ से आजिज होकर सरकार ने वेतनमान के लिए कमेटी का गठन कर टाइम पास करने का मंसूबा तैयार कर लिया है. जब तक सरकार वेतनमान स्पष्ट नहीं कर देती है, तब तक प्रारंभिक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचेंगे. बैठक के दौरान लिये गये निर्णय पर सर्वसम्मति से शिक्षकों ने सहमति जतायी. मौके महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, महासचिव प्रमोद कुमार, राम विलास सिंह, सचिव प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
सरकार की घोषणा पर भरोसा नहीं : प्राशिसं
बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बांका इकाई के शिक्षकों ने गुरुवार को बैठक के दौरान बिना वेतनमान लिए स्कूल नहीं जाने का निर्णय लिया. संघ के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की घोषणा में एक जुलाई से गठित कमेटी के निर्णय के आलोक में वेतनमान दिये जाने की घोषणा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement