कटोरिया: कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखियाराजदह गांव के वासुदेव यादव हत्याकांड का अभियुक्त लक्ष्मण यादव ग्राम रिखियाराजदह टोला ललमटिया को बीते रात कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रवेश भारती कर रहे थे. इसमें अनि मुरारी कुमार व सैप जवान शामिल थे. इस संबंध में वासुदेव के पुत्र मनीष कुमार यादव के बयान पर लक्ष्मण यादव, सुमिया देवी व अज्ञात के विरुद्घ कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.